23 साल की लड़की को मैनीक्योर कराना पड़ा महंगा! नाखून से ये खतरनाक वायरस चला गया अंदर

सैलून में एक 23 साल की लड़की को मैनीक्योर कराते समय एक खतरनाक वायरस के कारण संक्रमण हो गया. यह संक्रमण 1 लाख लोगों में से सिर्फ 3 लोगों को होता है. यह क्या वायरस था, इस बारे में जानेंगे.

Advertisement
 मैनीक्योर के कारण लड़की को इंफेक्शन हो गया. मैनीक्योर के कारण लड़की को इंफेक्शन हो गया.

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

23 साल की एक लड़की को मैनीक्योर कराना महंगा पड़ गया क्योंकि इस दौरान उसके नाखून में एक ऐसा वायरस चला गया जो यौन संचारित संक्रमण (Sexually Transmitted Infection) का कारण बनता है. लड़की का कहना है कि 1 जून 2023 को ऐक्रेलिक नेल मैनीक्योर के लिए पोर्टलैंड के एक सैलून गई थी और उसी दौरान उन्हें वो संक्रमण हुआ.

हालांकि, यह सिंपल ब्यूटी सर्विस थी जिसकी कीमत आमतौर पर 5 हजार से 6 हजार के बीच होती है जिसके परिणामस्वरूप कथित तौर पर एसटीआई हर्पीज वायरस का संक्रमण हुआ. 

Advertisement

क्या था पूरा मामला

मैनीक्योर करवाने के कुछ घंटों बाद ही महिला को अपनी दाहिनी तर्जनी उंगली पर सूजन महसूस हुई और वह बीमार महसूस करने लगी. 4 दिन बाद उसकी अंगुलियों पर दर्दनाक छाले पड़ गए और उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा. उसकी उंगलियों की हालत देखकर डॉक्टर्स ने उसके घावों से स्वाब लिया और उसके छालों से नमूने लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे.

टेस्टिंग से पता चला कि उसे हर्पेटिक व्हाइटलो संक्रमण हो गया था. यह हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस के कारण होने वाला उंगली का संक्रमण है. यह एक सामान्य वायरस है जो अमेरिका में प्रतिवर्ष 1 लाख लोगों में  लगभग 3 को प्रभावित करता है. इसके कई प्रकार हैं, जिनमें HSV-1, जो ओरल हर्पीज और कोल्ड कोर का कारण बनता है. वहीं HSV-2 जेनिटल हर्पीज का कारण बनता है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला को कौन से प्रकार का संक्रमण हुआ था.

Advertisement

आमतौर पर संक्रमित लार और जननांग लिक्विड के माध्यम से फैलने वाला हर्पेटिक व्हाइटलो संक्रमण, शेयर किए जाने वाले नेल इक्यूरमेंट या मेडिकल इक्यूपमेंट जैसी दूषित वस्तुओं के माध्यम से भी फैल सकता है. इसका कोई इलाज नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप घाव और छाले हो सकते हैं.

इस संक्रमण का ट्रीटमेंट

यह संक्रामक संक्रमण  अक्सर उंगलियों के सिरे पर या नाखूनों के आसपास दर्दनाक छाले, सूजन और लालिमा पैदा कर सकता है. इसके अलावा, यह बुखार और लिम्फ नोड्स में सूजन भी पैदा कर सकता है. संक्रमण के प्रारंभिक चरण में आपकी उंगली में दर्द और झुनझुनी महसूस होती है.

कुछ ही दिनों में आपके नाखून के पास छाले बन जाते हैं, जिससे त्वचा कोमल और संवेदनशील हो जाती है. जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता है, सूखने और ठीक होने के दौरान एक पपड़ी बन जाती है. हर्पेटिक व्हाइटलो के अधिकतर मामले एक उंगली को प्रभावित करते हैं, लेकिन संक्रमण की गंभीरता के आधार पर यह दूसरी उंगलियों में भी फैल सकता है. डॉक्टर आमतौर पर घावों की उपस्थिति और रोगी के लक्षणों के आधार पर हर्पेटिक व्हाइटलो का ट्रीटमेंट कर सकते हैं. वैसे तो हर्पेटिक व्हाइटलो संक्रमण आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन इस प्रक्रिया में मदद के लिए एंटीवायरल दवा की आवश्यकता हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement