क्‍या आप जानते हैं कब और कैसे पीना चाहिए गन्‍ने का रस?

गन्ने के रस से तुरंत एनर्जी मिलती है. ठंडा-ठंडा यह जूस थकान भी दूर कर देता है. लेकिन इसे पीने से पहले कुछ बातों को जरूर जान लें आप...

Advertisement
गन्‍ने का रस पीने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है गन्‍ने का रस पीने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

गन्‍ने को यूं तो दांतों से चूस कर खाना बहुत ही लाभदायक होता है लेकिन अगर आप इसका रस पीते हैं तो वह भी बहुत फायदेमंद रहता है. पीलिया जैसी घातक बीमारी से लेकर गर्भवती महिलाओं तक के लिए यह बहुत लाभकारी है. इसके साथ ही यह गर्मियों में डि‍हाइड्रेशन से बचने का रामबाण इलाज भी है. इसी तरह शरीर को पूरी तरह स्‍वस्‍थ रखने में भी गन्‍ने का रस बहुत काम करता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं किे इसे किस समय पीना सही रहता है.

Advertisement

आइए जानें, गन्‍ने का रस पीने से जुड़ी ये जरूरी बातें...

1. गन्ने का रस हमेशा साफ जगह से पीना चाहिए और गंदगी वाली दुकान से जूस पीना आपको बीमार कर सकता है.

2. यदि संभव है तो गन्ने का जूस बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले गन्नों पर अवश्य नजर दौड़ाएं. क्‍योंकि अगर गन्ने खराब होंगे तो इसका रस बीमारी पैदा कर सकता है.

3. गन्ने का जूस हमेशा ताजा ही पिएं. फ्रीज किया हुआ रस या फिर पहले से बना रस पीने से बचें. यह सेहत को फायदा कम नुकसान ज्‍यादा पहुंचाएगा.

4. गन्ने का जूस पीते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि गन्ने के जूस में किसी अन्य चीज की मिलावट न हो.

5. गन्‍ने का रस बहुत ही स्‍वादिष्‍ट होता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप एक साथ काफी मात्रा में इसका सेवन कर लें. विशेषज्ञों के मुताबिक एक दिन में दो गिलास से ज्यादा गन्ने का रस नहीं पीना चाहिए. यदि आपको कोई बीमारी है खासकर जांडिस तो फिर इसकी मात्रा बढ़ाई जा सकती है.

Advertisement

6. गन्ने का रस निकालने के लिए ज्यादातर दुकानें मशीन का इस्तेमाल करती हैं और आपको शायद न पता हो कि इन मशीनों को चलाने के लिए एक खास किस्म के तेल का उपयोग होता है. ये तेल यदि पेट में चला जाए तो इसका बुरा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसलिए बाहर से जूस पीते समय देख समझकर ही इसका सेवन करें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement