लौकी और इसके जूस की खासियत हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं. दादी-नानी लौकी के फायदे बताती थीं. लेकिन लौकी आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है. इससे आपको ICU जाने की भी नौबत आ सकती है. पिछले कुछ सालों में लौकी के जूस की वजह से शरीर में Toxicity होने के कई मामले सामने आए हैं. इसकी वजह से लोगों को गंभीर तरीके से उल्टियां और gastrointestinal bleeding की शिकायत हो रही है. हालांकि इस तरह के मामले फिर भी कम है लेकिन एक्सपर्ट्स लौकी खाने से पहले कई तरह की सावधानियां रखने के सलाह दे रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.