वैलेंटाइन डे पर तैयार करें SMS Chocolate, जान लें बनाने का तरीका

Valentines Day Chocolate: वैलेंटाइन डे पर अपने दिल की बात कहने के लिए आप ये तरीका अपना सकते हैं. हम आपके लिए होम मेड चॉकलेट की रेसिपी लेकर आए हैं, इस चॉकलेट पर आप मैसेज भी लिख सकते हैं. इसे बनाना बेहद आसान है. आइए शुरू करते हैं 'SMS' चॉकलेट बनाना.

Advertisement
SMS Chocolate (Credit: Amazon) SMS Chocolate (Credit: Amazon)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

SMS Chocolate: सबसे पहले एक बाउल में 250 ग्राम चॉकलेट को छोटे-छोटे पीस में काटकर एक बाउल में डाल दें साथ ही इसमें 100 ग्राम डार्क चॉकलेट को बारीट काटकर इसमें मिला दें. अब इस बाउल को माइक्रोवेव में रखकर 30 सैकेंड के लिए पिघला लें. अब दूसरे बाउल में व्हाइट चॉकलेट के छोटे-छोटे टुकड़े करे और इसे भी माइक्रोवेव के अंदर 15 सेकेंड में पिघला लें.  दोनों बाउल की चॉकलेट को लगातार चलातें हुए रूम टेंपरेचर पर ले आए. 

Advertisement

SMS Chocolate Ingredients:

  • 250 चॉकलेट
  • 100 ग्राम डार्क
  • 50 ग्राम व्हाइट चॉकलेट
  • चॉकलेट ब्रेक मोल्ड (Square Chocolate Piece Mold)
  • शब्दों वाला चॉकलेट मोल्ड (alphabet mold)


How to make SMS Chocolate: 

चॉकलेट में मैसेज लिखने के लिए आपको अलफाबेट मोल्ड की जरूरत होगी जो आपको बेकरी, दुकान या ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे. अब एक कोन में व्हाइट चॉकलेट फिर करें और मोल्ड में फिल करें जहां तक शब्द की स्पेस दी गई है.

शब्दों वाले चॉकलेट मोल्ड पर व्हाइट चॉकलेट भरें

मान लीजिए आपको 'I Love You' लिखना है तो मोल्ड में जहां ये लेटर हैं उनमें व्हाइट चॉकलेट थोड़ा-थोड़ा भर दें. याद रहे इन्हें व्हाइट चॉकलेट से पूरा नहीं भरना है. अब इस मोल्ड को 1 मिनट के लिए फ्रिज में रखें फिर बाहर निकालकर डार्क चॉकलेट को व्हाइट चॉकलेट के ऊपर फिल कर दें. अब इसे फ्रीजर में 20-25 मिनट के लिए रख दें. अब एक दूसरा सिंपल चॉकलेट मोल्ड लें उसमें बाकी की डार्क च़कलेट भरकर फ्रीज कर दें. जब सभी मोल्ड की चॉकलेट अच्छे से जम जाए तो इसमें तो फ्रिज से बाहर निकाल लें.

Advertisement

शब्दों वाली चॉकलेट मोल्ड को चॉकलेट ब्रिक के ऊपर सेट कर दें

अब एक बॉक्स लें उसमें शब्दों वाली चॉकलेट को एक साथ लगाएं और आस-पास बाकी सिंपल डॉर्कचॉकलेट लगा दें. आपकी मैसेज चॉकलेट तैयार है.

 


 


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement