एसिडिटी में इन फलों को खाने से बचें , वर्ना हो सकती है मुसीबत

गलत खानपान और लाइफस्टाइल के चलते एसिडिटी से परेशान लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में हम आपको ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं, जिसका सेवन एसिडिटी जैसी समस्याओं में करने से बचना चाहिए.

Advertisement
acidity problem acidity problem

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

खराब डाइजेशन के चलते अक्सर हम एसिडिटी जैसी समस्याओं के शिकार हो जाती है. कई बार यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है हमें डॉक्टर के पास विजिट करना पड़ता है. अगर आपको एसिडिटी जैसी समस्या से छुटकारा पाना है तो सबसे पहले आपको अपने खानपान में बदलाव करना पड़ेगा. ऐसे में हम आपको ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं, जिसका सेवन एसिडिटी जैसी समस्याओं में करने से बचना चाहिए.

Advertisement

संतरा, किन्नू और मौसंबी जैसे खट्टे फलों का सेवन करने से बचें

अगर आपको एसिडिटी की दिक्कत है तो संतरे, किन्नू, मौसंबी जैसे फलों के सेवन से बचना चाहिए. इसका सेवन दे एसिड रिफ्लक्स के लक्षणों को और खराब कर सकते हैं. एसिडिटी की समस्या में इन फलों को किसी भी रूप में नहीं खाना चाहिए. चाहे जूस हो या फिर स्मूदी. 

अंगूर का सेवन भी एसिडिटी की समस्या खड़ी कर सकता है

अंगूर का सेवन एसिडिटी के लक्षणों को और बिगाड़ सकता है.  यह एसिडिटी को ट्रिगर कर सकता है. अंगूर में ऑक्सलेट होता है जो कि शरीर में मेटाबोलिज्म को प्रभावित करता है, जिससे आपके पेट का पीएच इफेक्ट होता है और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में अगर आपको पहले से एसिडिटी की समस्या है तो अंगूर के सेवन से बचें. आप अंगूर का जूस न पिएं और न ही इसके स्मूदी का सेवन करें.

Advertisement

एसिडिटी में अनानास का सेवन करने से भी बचें

पाइन एप्पल का साइट्रिक एसिड पेट के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. इसका सेवन पेट में एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है और दर्द पैदा कर सकता है. ऐसे में अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो आपको अनानास खाने से बचना चाहिए. हेल्दी पाचन क्रिया के लिए इसके सेवन से बचें.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement