नोएडा में मिलेगा लखनऊ और इंदौर के जायकेदार खाने का स्वाद, इस सेक्टर में बनने जा रहा शानदार फूड कोर्ट

नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में एक फूड कोर्ट जोन तैयार करने का प्लान किया है. इस फूड कोर्ट में 70 दुकानें होंगी जहां ग्राहकों को लखनवी और इंदौरी खाने का जायका मिल सकेगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा प्लान.

Advertisement
नोएडा में बनने जा रहा फूड कोर्ट जोन नोएडा में बनने जा रहा फूड कोर्ट जोन

भूपेन्द्र सोनी

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

Food Court in Noida: अगर आप लखनऊ और इंदौर के स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. नोएडा प्राधिकरण जल्द ही नोएडा के अंदर एक फ़ूड कोर्ट जोन तैयार करने जा रहा है. जहां आप लखनऊ और इंदौर के स्ट्रीट फूड का जायकेदार मजा ले सकते हैं. 

दुकानों की मरम्मत का काम शुरू
नोएडा प्राधिकरण ने प्लानिंग विभाग को इस फूड कोर्ट जोन का खाका  तैयार करने के लिए कहा है. प्राधिकरण के प्लानिंग विभाग ने इस फ़ूड कोर्ट जोन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. जानकारी के अनुसार, सबसे पहले प्लानिंग विभाग सेक्टर 126 में इस फ़ूड कोर्ट जोन को बनाने जा रहा है. इसके लिए दुकानों की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है. मरम्मत के बाद सभी दुकानों को फूड कोर्ट में बदला दिया जाएगा. प्राधिकरण इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने वाला है

Advertisement

लखनऊ और इंदौर के स्ट्रीट फूड का मजा
सेक्टर 126 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसा है. ऐसे में ये लोकेशन एक्सप्रेसवे से यात्रा करने वाले लोगों के लिहाज से भी अच्छी मानी जा रही है. बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ता है. रोजाना हज़ारों की संख्या में वाहन इस एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं. ऐसे में सेक्टर 126 में यात्री रुक कर लखनऊ और इंदौर के स्ट्रीट फूड के जायके का मजा ले सकते हैं. 

फूड कोर्ट में होंगी  70 दुकानें
मजेदार व्यंजनों के साथ इस फ़ूड कोर्ट जोन को बेहतरीन तरीक़े से सजाया जाएगा, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके. इसके लिए फ़साड लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा. दुकानों को सुंदर तरीके से डिजाइन किया जाएगा ताकि मजेदार व्यंजन के साथ मनोरंजक सुविधाओं का भी आनंद मिल सके. बताया जा रहा है कि इस फ़ूड कोर्ट जोन में तकरीबन 70 दुकानों को लगाया जाएगा, दुकानों के कायाकल्प के लिए मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement