Maggi Masala: अब घर में बनाएं मैगी मसाला, बहुत आसान है पूरा तरीका

How To Make Maggi Masala: अगर आप सोचते हैं कि मैगी मसाले में कोई सीक्रेट इंग्रीडिएंट होने से यह स्वाद में मस्त लगता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं. आप बच्चों के फेवरेट इस मसाले को घर में बना सकते हैं. क्योंकि इसकी रेसिपी बेहद आसान है. तो आइए बनाना सीखते हैं मैगी मसाला.

Advertisement
Maggi Masala Recipe Maggi Masala Recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • तेज पत्ता है मैगी मसाला की अहम सामग्री
  • मसाले को कई सब्जियों में कर सकते हैं इस्तेमाल

Maggi Masala Recipe: मैगी मसाला हर बच्चे को पसंद आता है. मैगी में अगर और मसाला ऐड करना हो तो आपको अलग से मैगी का मैजिक मसाला खरीदने की जरूरत नहीं है. खुद घर में मैगी मसाला आप तैयार कर सकते हैं. आजकल सिर्फ मैगी में ही नहीं, बल्कि कई सब्जियों में लोग मैगी मसाला डालकर खाते हैं. तो आइए बनाना सीखते हैं टेस्टी मैगी मसाला.

Advertisement
  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • मील टाइप : वेज

Maggi Masala Recipe Ingredients: सामग्री

  • 3 बड़ा चम्मच प्याज का पाउडर
  • 3 बड़ा चम्मच लहसुन का पाउडर
  • ढाई बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर
  • 10 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर
  • 2 बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर
  • डेढ़ चम्मच सोंठ पाउडर
  • 3 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स
  • 1 बड़ा चम्मच हल्दी
  • 2 बड़ा चम्मच जीरा
  • 3 बड़ा चम्मच काली मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
  • 3-4 साबुत लाल मिर्च
  • 2 बड़ा चम्मच साबुत धनिया
  • 2 तेजपत्ता
  • स्वादानुसार नमक
  • एक पैन
  • मिक्सर ग्राइंडर
  • छलनी

विधि:

  • सबसे पहले जीरा, मेथी दाना, तेजपत्ता, धनिया, साबुत मिर्च, काली मिर्च, 2 घंटे तक धूप में रख दें. ऐसा करने से इनकी नमी खत्म हो जाएगी.
  • तय समय बाद मीडियम आंच में एक पैन गरम होने के लिए रखें.
  • जब पैन गरम हो जाए तो इसमें सभी साबुत मसाले डालकर 4-5 मिनट तक आंच धीमी करके भून लें.
  • फिर इन मसालों को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें.
  • जब साबुत मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें बारीक पीस लें.
  • इस मसाले में प्याज, लहसुन, कॉर्न फ्लोर, अमचूर, चीनी, सोंठ, हल्दी, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर फिर से बारीक पीस लें.
  • इस मसाले को छलनी से छान लें.
  • अब जब भी घर में जवे या मैगी बनाएं इस होममेड मैगी मसाले का इस्तेमाल करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement