Navratri Food: व्रत वाले दही आलू बनाने का सही तरीका जानते हैं आप? ये है परफेक्ट रेसिपी
Navratri Fasting Food: व्रत की थाली के लिए कई फलहारी चीजें तैयार की जाती हैं, जिसमें से एक है व्रत वाले आलू. काली मिर्च नमक से इन्हें तैयार किया जाता है. स्वाद में लाजवाब दही-आलू अधिकतर सभी व्रतधारी खाना पसंद करते हैं. हम आपको व्रत वाले आलू बनाने की परफेक्ट रेसिपी बता रहे हैं, जिससे आपकी व्रत की थाली का स्वाद बढ़ जाएगा.
Vrat Wale Aloo Recipe: नवरात्रि के दौरान व्रत की थाली का स्वाद बढ़ाने के लिए दही वाले आलू खाना अधिकतर लोग पसंद करते हैं. व्रत वाले आलू को स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें मूंगफली का इस्तेमाल किया जा सकता है. झटपट घी में फ्राई करके काली मिर्च के फ्लेवर के साथ टेस्टी व्रत वाले आलू तैयार किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं व्रत वाले आलू बनाने का सही तरीका.
Advertisement
Vrat Wale Aloo Ingredients: सामग्री
1 चम्मच जीरा
3 चम्मच कटा हुआ धनिया हरा
मूंगफली के दाने भुने हुए
स्वादानुसार सेंधा नमक
3 चम्मच देसी घी
4 बड़े ग्राम आलू उबले हुए (300 ग्राम)
2 हरी मिर्च
1 चम्मच काली मिर्च
How To Make Vrat Wale Aloo: व्रत वाले आलू बनाने की विधि:
aajtak.in