Paneer Cucumber Salad Recipe: पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. जिससे हमारी मासपेशिंया मजबूत होती हैं साथ ही ये कैल्शियम का एक अच्छा माध्यम है. गर्मियों के मौसम में पनीर का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे शरीर में पानी की कमी दूर होती है. वजन कंट्रोल करने के लिए डाइट में सलाद का इस्तेमाल करना जरूरी है. आइए जानते हैं खीरे और पनीर का स्पेशल सलाद बनाने की रेसिपी. जिसका सेवन वजन घटाने में मददगार साबित होगा. अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं तो अपनी थाली में इस सलाद को जरूर शामिल करें.
Paneer Cucumber salad recipe: सामग्री
How To Make Paneer-Cucumber Salad: पनीर-खीरे का सलाद बनाने की विधि:
aajtak.in