Banana Toast Recipe: बनाना टोस्ट एक झटपट बनने वाली रेसिपी है. इसे ब्रेकफास्ट या इवनिंग स्नैक्स में खाया जा सकता है. साथ ही स्कूल के समय बच्चों को लंच बॉक्स में भी बनाना टोस्ट दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं बनाना टोस्ट की पूरी रेसिपी.
बनाना टोस्ट बनाने की सामग्री:
2 ब्राउन ब्रेड स्लाइस
2 टेबलस्पून पीनट बटर
1 केला, स्लाइस में कटा हुआ
1 टीस्पून रोस्टेड मूंगफली के दाने
बनाना टोस्ट बनाने की विधि:
- मीडियम आंच पर एक तवे पर दोनों ब्रेड स्लाइस रखकर सेंक लें.
- एक प्लेट पर दोनों स्लाइस रखें.
- फिर दोनों पर एक-एक चम्मच पीनट बटर लगा लें.
- इन पर बनाना स्लाइसेस रखें और मूंगफली के दानें डालें.
- बनाना टोस्ट रेडी है. ब्रेकफास्ट या स्नैक्स पर मजे से खाएं.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in