Malpua Recipe: हरियाली तीज पर गेहूं के आटे से बनाएं स्वादिष्ट मालपुआ, नोट करें ये आसान विधि
Hariyali Teej: भारत में हरियाली तीज बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. इस पर्व पर महिलाएं झूला झलती हैं, मेंहदी लगाती हैं. भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन कई तरह के स्वादिष्ट पकवान तैयार किए जाते हैं जिसमें से एक है मालपुआ. आइए जानते हैं गेहूं के आटे से मालपुआ बनाने की आसान विधि.
Malpua Recipe: सावन के महीने में घेवर से लेकर मालपुआ तक कई तरह के मीठे पकवान बनाए जाते हैं. रबड़ी के साथ गरमागरम मालपुआ का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. हरियाली तीज के मौके पर हम आपको घर में मालपुआ बनाने की आसान रेसिपी बता रहें हैं, जिसे फॉलो करके आप हलवाई जैसे परफेक्ट मालपुए तैयार कर सकते है. आइए जानते हैं गेहूं के आटे के मालपुए बनाने की पूरी विधि.
aajtak.in