Fish Pickle Recipe: आमतौर पर हम नॉनवेज डिश को पकाकर खाते हैं. चिकन से बनने वाली तरह-तरह की डिशेज़, मटन करी, मछली के पकौड़े का स्वाद नॉनवेज लवर्स को बहुत अच्छा लगता है. सी-फूड की बात की जाए तो मछली से बनने वाली डिशेज़ में कई वैराएटी आती हैं, जिनमें से एक मछली का अचार भी है.
अगर आप फिश खाने के शौकीन हैं तो एक बार मछली का अचार जरूर ट्राई करें. मछली के अचार को स्टोर करके महीनों तक खाया जा सकते हैं. यह अचार स्वाद के साथ-साथ शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है.
मछली का अचार भारत के केरल राज्य का एक पारंपरिक व्यंजन है. यह ताज़ी मछली, मसालों और सिरके से बनाया जाता है. जिसमें मछली को छोटे क्यूब्स या स्लाइस में काटा जाता है फिर मसाले और सिरके के मिश्रण के साथ मिलाया जाता है. इसके बाद एक कांच के कंटेनर में इसे स्टोर किया जाता है. लगभग 10 दिन में यह बनकर तैयार हो जाता है.
मैरिनेट करने के लिए सामग्री
अचार का मसाला बनाने के लिए सामग्री
How to make fish pickle: मछली का अचार बनाने की विधि
मछली का अचार बनाने के लिए सबसे पहले टूना मछली को अच्छे से धोकर छोटे और चौकोर टुकड़ों में काट लें. आप चाहें तो बाजार से मछली को अच्छी तरह धुलवाकर कटवाकर ला सकते हैं. मछली के सभी टुकड़ों को एक बड़े बाउल में डालें. अब हम इसे मैरिनेट करेंगे.
फिश को मैरिनेट करने के लिए मछली के टुकड़ों में 1 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर, हाफ टी स्पून हल्दी पाउडर, स्वादानुसार नमक और 3 चम्मच विनेगर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें. याद रहे इसमें पानी का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना है. मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं ताकि मसाला मछली के टुकड़ो पर अच्छी तरह मिक्स हो जाए.
मछली के टुकड़ों को मैरिनेट करके 2 दिन फ्रिज में रखें
अचार बनाने के लिए आपको फिश को मैरिनेट करने के बाद ढककर फ्रिज में करीबन 3 दिन तक रखना होगा. 2 दिन बाद मछली का बाउल बाहर निकाल लें.
मैरिनेट किए हुए मछली के टुकड़ों को फ्राई कर लें
अब गैस पर पैन चढ़ाएं और 3 बड़े चम्मच तिल का तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें मैरिनेट किए हुए मछली के टुकड़ों को डालकर फ्राई कर लें. जब यह अच्छे से सिक जाएं तो गैस बंद कर दें और टुकड़ों को एक प्लेट में निकाल लें.
पैन में अचार का मसाला भूनकर तैयार करें
मछली तलने के बाद पैन में जो तेल बचा हुआ है उसे दोबारा गर्म करें और इसमें 2 टेबल स्पून राई डालकर चटकाएं इसके बाद 1 टेबल स्पून मेथी दाना, 5-6 करी पत्ता औऱ 40 ग्राम अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े डाल दें. इसके बाद लहसुन को भी बारीक-बारीक काटकर डाल दें. अब मसाले के इस मिश्रण को अच्छी तरह फ्राई करें. 1-2 मिनट बाद इसमें 2 बड़े चम्मच लाल मिर्च पाउडर और हाफ टी स्पून हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर देंगे. जब यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इसमें 1 स्पून विनेगर भी डाल दें.
भुने मसाले में फ्राई की हुई मछली मिला दें
मसाला जब भुन जाए तो इसमें फ्राई किए हुए मछली के टुकड़े डाल दें. 1-2 मिनट पकाएं फिर गैस बंद कर दें. आपका मछली का अचार तैयार है. इसे एक बाउल में निकालकर ठंडा कर लें फिर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें.
aajtak.in