Egg Curry Recipe: इन सीक्रेट इंग्रीडिएंट्स से बनाएं अंडा करी की गाढ़ी ग्रेवी, दोगुना हो जाएगा स्वाद
Eggetarian Dish: अंडा करी की बहुत ही कॉमन और सबसे पसंदीदा डिश है, वेजिटेरियन से लेकर नॉन वेजिटेरियन सभी को अंडा करी का स्वाद खूब भाता है. बारिश के मौसम में गरमागरम अंडा करी स्वाद बेहद उम्दा लगता है. आइए जानते है इसको और स्वादिष्ट तरीके से कैसे बनाया जाए.
Egg Curry Recipe: जो लोग अंडा खाने के शौकीन होते हैं उन्हें अंडी करी बनाना खाना दोनों ही बेहद पसंद होता है. चावल के साथ खाने में इसका स्वाद और उम्दा लगता है. इसको बनाना बहुत आसान है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले अंडे को उबालकर तेल में फ्राई किया जाता है और फिर मसालों को भूनकर ग्रेवी बनाकर इसमें अंडा डालकर कुछ देर तक पकाया जाता है.
aajtak.in