Kaju Katli: दिवाली पर मिठाइयों में मिलावट का डर? घर पर ऐसे बनाएं काजू कतली
Diwali Sweets: दिवाली स्वादिष्ट पकवानों और मिठाइयों का त्योहार है. दिवाली शुरू होने से पहले ही बाजार में मिठाइयों की खुशबू और घर में तरह-तरह की मिठाइयों का ढेर लग जाता है. इन मिठाइयों में काजू कतली सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. आज हम आपको काजू कतली बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं.
Kaju Katli Recipe: काजू कतली के बिना दिवाली का त्योहार अधूरा है. दिवाली में मिठाइयों के बीच एक डब्बा काजू कतली का जरूर होता है. यह स्वाद में बेहद लाजवाब होती है. हालांकि, त्योहारों के मौके पर हम अक्सर बाजारों से मिठाई खरीदने में घबराते हैं क्योंकि कई बार बाजारों में मिलावट वाली मिठाई बिक रही होती है. लेकिन इस दिवाली बाजार से खरदीने के बजाए आप काजू कतली घर पर ही बनाने का ट्राई कर सकते हैं. नीचे दी गई आसान रेसिपी से आप स्वादिष्ट काजू कतली घर पर ही तैयार करें.
काजू कतली बनाने के लिए फ्रेश काजू का इस्तेमाल करें. अगर काजू में नमी है तो इन्हें हल्की आंच में रोस्ट कर लें.
इसके बाद काजू को बारीक पीस लें. पीसने के बाद छलनी से छान लें. छानने के बाद बचे हुए बड़े दानों को फिर से पीस लें.
काजू के पाउडर को एक बड़े बर्तन में निकाल लें.
चीनी को भी पीस लें.
काजू के पाउडर में मिल्क पाउडर, पिसी चीनी, घी और केवड़ा जल मिला लें.
इसे अच्छी तरह से मिला लें.
अब इसमें एक बड़ा चम्मच दूध डालें और मिलाएं. ध्यान रखें एक साथ सारा दूध नहीं डालना है.
फिर एक चम्मच और दूध डालें और अच्छी तरह मिला लें.
आप पाएंगे कि 2 चम्मच दूध डालने में काजू कतली का मिश्रण तैयार हो गया है.
इस पर थोड़ा-सा घी लगाकर चिकना कर लें.
मिश्रण को दो हिस्सों में बांट लें.
इसके बाद एक प्लास्टिक पर थोड़ा-सा घी लगाकर चिकना कर लें और उसके ऊपर मिश्रण रख लें. उस मिश्रण को दूसरी प्लास्टिक से कवर करें. इसके बाद उस मिश्रण को हल्के हाथों से बेलकर चिपटा कर लें.
ऊपर वाली प्लास्टिक हटाकर बेली हुई काजू रोटी पर चांदी का वर्क लगा लें.
इसके बाद मनचाहे आकार में काजू कतली काट लें.
इसी तरीके से दूसरे हिस्से से भी काजू कतली बना लें.
तैयार काजू कतली को मजे से खाएं और अपनों को खिलाएं.
aajtak.in