घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल चिली गार्लिक फ्राइड राइस, तीखा स्वाद आएगा पसंद

Chinese Food: चाइनीज फूड खाने के शौकीन चिली गार्लिक फ्राइड राइस खूब शौक से बनाते और खाते हैं. रेस्टोरेंट स्टाइल गार्लिक फ्राइड का स्वाद वाकई बहुत लाजवाब होता है. यह खाने में थोडे़ तीखे होते हैं. अगर आप लहसुन का जाएगा पसंद करते हैं तो यह डिश आपको जरूर पसंद आएगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-कुकपैड) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-कुकपैड)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

Chilli Garlic Fried Rice Recipe: चाइनीज फूड में चिली गार्लिक फ्राइड राइस अधिकतर लोगों के पसंदीदा होता है. सोया सॉस, चिली सॉस और लहसुन के फ्लेवर के साथ इनका चटपटी तीखा स्वाद बहुत उम्दा लगता है. आप चाहें तो रेस्टोरेंट स्टाइल चिली गार्लिक फ्राइड राइस अपने घर पर भी बना सकते हैं. 

Chilli Garlic Fried Rice Ingredients: सामग्री

  • 200 ग्राम चावल
  • एक कप पत्ता गोभी, बीन्स, गाजर कची हुईं.
  • 3 चम्मच कटी हुई लहसुन.
  • 1 चम्मच सोया सॉस
  •  1 चम्मच चिली सॉस
  • स्वादानुसार नमक
  • आधी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • एक चुटकी अजीनोमोटो
  • 1 चम्चे तेल

How To Make Chilli Garlic Fried Rice: चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनाने की विधि:

Advertisement
  • सबसे पहले कड़ाही गर्म करके तेल डालें.
  • तेल गर्म होने पर लहसुन डालकर हल्का भून लें.
  • लहसुन के भुनते ही सारी सब्जियां डालकर भून लें.
  • अब ऊपर से पके हुए चावल, सारी सॉस, नमक, मिर्च, अजीनोमोटो डालकर अच्छे से 10 मिनट तक चलाते हुए फ्राई करें.
  • अब गरमागरम सर्व करें.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement