Cheeni ke Khilone Recipe: दिवाली के मौके पर वैसे तो तरह-तरह की स्वादिष्ट मिठाइयों बनाई जाती हैं, लेकिन सबसे खास होते हैं चीनी से बनने वाले खिलौने. दिवाली शुरू होने से पहले ही बाजार में दुकानों पर खिलौने रखे नजर आने रहते हैं. इनमें हाथी, शेर, मीनार, मछली, बत्तख, झोपड़ी, ताजमहल जैसी आकृतियां बनाई जाती हैं. इन्हें हाथी- घोड़ा पाल की नाम से भी जाना जाता है. मां लक्ष्मी को चीनी के खिलौने का भोग भी लगाया जाता है. हालांकि, आजकल यह कम नजर आने लगे हैं, पहले खिलौने वाली मिठाई का बड़ा बाजार था. कई लोग इन्हें घर ही बनाकर तैयार कर लेते हैं क्योंकि इन्हें बनाना झंझट का काम नहीं है. कम सामग्री में आप इन्हें आसानी से तैयार कर सकते हैं. पुरानी परंपरा को निभाते हुए इस दिवाली आप भी मां लक्ष्मी को चीनी के खिलौने का भोग लगाएं. आइए जानते हैं इन्हें बनाने की विधि.
Cheeni ke Khilone Ingredients: सामग्री
How to Make Cheeni Ke khilone: चीनी के खिलौने बनाने की विधि:
aajtak.in