रोज-रोज एक जैसा नाश्ता करके हो गए हैं बोर? ट्राई करें टेस्टी ब्रेड रोल, ये रही रेसिपी
हर रोज नाश्ते में एक जैसी चीजें खाकर लोग बोर हो जाते हैं. ऐसे में आप इस वीकेंड पर खुद के और परिवार के लिए बना सकते हैं टेस्टी ब्रेड रोल. सुबह-सुबह चाय के साथ आप खा सकते हैं ब्रेड रोल.
Bread Roll Recipe, Breakfast Ideas: ब्रेड रोल खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं. आप अगर हर रोज पराठा, रोटी जैसी चीजें नाश्ते में खाकर बोर हो गए हैं तो आप बना सकते हैं ब्रेड रोल. इसे बनाना बेहद ही आसान है. सुबह-सुबह आप नाश्ते में ब्रेड रोल और चाय का लुत्फ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है रेसिपी.
aajtak.in