Lunch Recipe: लंच में कुछ स्वादिष्ट ट्राई करना है तो झटपट बेसनी शिमला मिर्च बनाकर खा सकते हैं. बहुत आसानी से और कम समय में शिमला मिर्च की ये सब्जी बनकर तैयार हो जाती है. शिमला मिर्च में विटामिन-सी पाया जाता है, जो शरीर में इम्युनिटी पावर बढ़ाने में सहायक है. शिमला मिर्च का सेवन करने से आंखों की रौशनी बढ़ती है. ऐसे में आपको नए स्वाद के लिए शिमला मिर्च-बेसन की ये स्वादिष्ट सब्जी जरूर बनाकर ड्राई करनी चाहिए.
Besan Shimla Mirch Ingredients: सामग्री
How To Make Besan Shimla Mirch: बेसन शिमला मिर्च बनाने की विधि
aajtak.in