घर पर यूं तैयार करें ये 3 हेल्दी स्मूदीज, महीने भर में घटने लगेगा वजन

मोटापे के शिकार लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. साथ ही ये अपने साथ लोगों में कई बीमारियां भी लेकर आ रहा है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्मूदीज के बारे में बताएंगे जो आपके वेट लॉस के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

Advertisement
The beet smoothie ( Pic credit: Freepik) The beet smoothie ( Pic credit: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

खराब लाइफस्टाइल के चलते मोटापे की समस्या आम हो चली है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरीके अपनाते हैं. कुछ डाइट में बदलाव करते हैं, तो कई जिम में भरपूर पसीना बहाते हैं.  मोटापे से परेशान लोग अक्सर अपने खाने-पीने में भी कटौती करने लगते हैं. ऐसे में उन्हें बॉडी में पोषक तत्वों की कमी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्मूदीज के बारे में बताएंगे,  जो पोषक तत्वों से भी भरपूर हैं. साथ ही इसके नियमित सेवन से महीने भर में आपका वजन भी घटना शुरू हो जाएगा.

Advertisement

दी मैजेंटा स्मूदी

इस स्मूदी को बनाने के लिए कटा हुआ चुकंदर, कटा हुआ गाजर, कटा हुआ सेब, छिला और बारीकी से कटे अदरक की जरूरत होती है. इन्हें एक साथ मिलाए और तब तक ब्लेंड करते रहें जब तक स्मूद होकर स्मूदी में कन्वर्ट ना हो जाए. इसमें आप अपने स्वादानुसार नमक और आइस मिलाकर एन्जॉय कर सकते हैं.

चुकंदर और गाजर में भरपूर फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को सही रखता है. साथ ही वेट लॉस में भी मदद करता है. खीरे में खूब पानी पाया जाता है, जो आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. वहीं, अदरक आपके डायजेशन को सही करता है और ब्लोटिंग जैसी स्थिति से आपको बचाता है.

दी ग्रीन जूस

इसे बनाने के लिए एक डंठल पालक, चॉप किया हुआ एक सेब, खीरा, आधा कटा हुआ नींबू , छिला और बारीक कटा हुआ अदरक. इन सभी को ब्लेंडर में डाले और तब तक ब्लेंड करते रहें जब तक यह स्मूदी में तब्दील ना हो जाए.  

Advertisement

पालक और सेब फाइबर का अच्छा स्रोत है, जो वेट लॉस में मदद करता है. वहीं पानी का अच्छा स्रोत होने के चलते खीरा आपको हाइड्रेट रखता है. वहीं, नींबू और अदरक मेटाबॉलिज्म सही रखता है. साथ ही आपका पाचन तंत्र भी दुरुस्त रखता है. ये आपको ब्लोटिंग जैसी दिक्कतों से बचाता है.

दी ऑरेंज स्मूदी

इस स्मूदी को तैयार करने के लिए आपको अच्छी तरीके से चॉप किया हुआ एक गाजर, ऑरेंज जूस, आधा कप पाइन एप्पल चंक्स, आधा चम्मच हल्दी पाउडर की जरूरत होती है. इन सभी को ब्लेंडर में डालें और तब तक ब्लेंड करते रहें जब तक यह स्मूदी में कन्वर्ट ना हो जाएं.

गाजर और अनानास में भरपूर फाइबर पाया जाता है, जो वेट लॉस में मदद करता है.  ऑरेंज जूस आपकी इम्यूनिटी मजबूत करता है. वहीं, अदरक और हल्दी आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है, जिससे आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement