शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भारतीय फैशन की दुनिया में भी अपनी अलग जगह बनाई है. एक्ट्रेस का फैशनसेंस हमेशा से ही ऐसा रहा है, जो सबको प्रेरणा देता है. पिछले कई सालों के अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक लुक्स अपनाकर फैंस का दिल जीता है. यूं तो शिल्पा सभी तरह के लुक्स में शानदार लगती हैं, लेकिन जब-जब वह कैमरे के सामने साड़ी में आती हैं सबका दिल चुरा लेती हैं. उनकी कमाल की फिगर पर साड़ी बहुत प्यारी लगती है. हाल ही में शिल्पा को अपनी अपकमिंग फिल्म 'केडी-द डेविल' को प्रमोट करने के दौरान उन्हें फिर एक बार साड़ी में बलखाते देखा गया. लाल रंग की साड़ी में शिल्पा गजब की सुंदर लग रही थीं. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या पहना हुआ था.
किस तरह की साड़ी पहन पहुंचीं शिल्पा?
'सिंपल इज द न्यू फैशन' वाला रूल फॉलो करते हुए शिल्पा ने डिजाइनर नित्या बजाज की एक सिंपल मगर आकर्षक लाल साड़ी इवेंट के लिए चुनी. जॉर्जेट फैब्रिक से बनी इस साड़ी में किनारों पर बारीकी से अजरख प्रिंट बना था, जो क्लासिक भारतीय क्राफ्टस्मैनशिप को दर्शा रहा था. शिल्पा के इस लुक को सुकृति ग्रोवर ने स्टाइल किया था और एक्ट्रेस के साड़ी लुक को बोल्ड टच देने के लिए डीप-नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
कैसा था शिल्पा के ब्लाउज का डिजाइन?
शिल्पा के लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम उनका बोल्ड एंड ब्यूटिफुल ब्लाउज कर रहा था. सुकृति ने शिल्पा को गहरे लाल रंग का बोल्ड हॉल्टर-नेक ब्लाउज पहनाया था, जिसने साड़ी को और भी आकर्षक बना दिया. ब्लाउज का ओपन-बैक डिजाइन बारीक डिजाइनिंग से सजा था, जो इसे कमाल बना रहा था.
ऑक्सीडाइज्ड जूलरी लगी खास
अपने साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए, शिल्पा ने स्टाइलिश जूलरी कैरी की. उन्होंने एक हाथ में ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर चूड़ियां, इयररिंग्स और एक खास डिजाइन वाली अंगूठी पहनी थी. ग्लैमरस लुक के लिए शिल्पा ने अपने मेकअप को भी उसी तरह का बनाया. उन्होंने स्मोकी आई मेकअप कर लुक को बोल्ड बनाया. एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने ऊंची पोनीटेल में अपने बालों को बांधा हुआ था.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क