दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले ऋषि कपूर को कपड़ों का भी बहुत शौक था. वह उन अभिनेताओं में से थे जो शूटिंग के बीच में भी अपने कपड़ों का पूरा ख्याल रखते थे. ऋषि कपूर अभिनय ही नहीं बल्कि फैशन की दुनिया में भी ट्रेंडसेटर बन गए थे.
ऋषि कपूर को अपने जमाने का स्टाइल आइकन कहा जाना कम नहीं होगा. उन्होंने जिस भी किरदार में जान डाली, उसके कपड़े तक भी ट्रेंड बन जाते थे फिर चाहे वो उस समय की मोनोग्राम प्रिंट की शर्ट हो या फिर पेस्टल स्ट्रिप्स शर्ट. फिल्म बॉबी में तो ऋषि कपूर ने सिर्फ अपने कपड़ों से फैशन का एक नया दौर शुरू कर दिया था. उस समय युवाओं में कलरफुल शर्ट का क्रेज ऋषि कपूर की फिल्मों से ही आया.
लोगों में ऋषि कपूर की दीवानगी इस कदर थी की वो जो भी पहनते थे लोग फिर वैसे ही कपड़े ढूंढना शुरू कर देते थे. फिल्म ‘चांदनी’ में तो उन्होंने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने थे. इस फिल्म में उन्होंने जो चेक्ड स्वेटर पहना था, उसने मार्केट में धूम मचा दी थी. ऋषि कपूर की वजह से उस जमाने में लोगों को यह एहसास हुआ कि स्वेटर में भी कूल लगा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पति ऋषि के निधन के बाद नीतू की पोस्ट, मुस्कान से विदा करें बजाय आंसुओं के
ऋषि कपूर के जाने के बाद तमाम फिल्मी हस्तियां उन्हें याद कर भावुक पोस्ट लिख रही हैं. अफसोस की बात यह है कि लॉकडाउन के चलते चाह कर भी लोग उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
aajtak.in