अब सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही दिखेगी लाइव... नियमित सुनवाई की Live Streaming की टेस्टिंग शुरू

शीर्ष अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संविधान पीठ के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होने के पहले दिन ही 8 लाख लोगों ने इसकी कार्यवाही देखी. सीजेआई चंद्रचूड़ जो खुद भी तकनीक फ्रेंडली हैं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कई तकनीक के अनुकूल बदलाव किए हैं.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)

कनु सारदा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार से सभी बेंचों पर नियमित सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट की सभी बेंचों की कार्यवाही को परीक्षण प्रारूप में लाइव स्ट्रीम किया गया. स्ट्रीमिंग सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के बजाय खुद के ऐप पर की गई. फिलहाल, केवल संविधान पीठ के मामलों और सार्वजनिक महत्व की सुनवाई का ही लाइव स्ट्रीमिंग किया जाता है.

Advertisement

बता दें कि शीर्ष अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संविधान पीठ के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होने के पहले दिन ही 8 लाख लोगों ने इसकी कार्यवाही देखी. सीजेआई चंद्रचूड़ जो खुद भी तकनीक फ्रेंडली हैं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कई तकनीक के अनुकूल बदलाव किए हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग करने के पीछे का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाना है और आम आदमी को यह पता होना चाहिए कि स्पष्टता के लिए अदालत कैसे काम करती है. ​तत्कालीन सीजेआई यूयू ललित की अध्यक्षता में फुल कोर्ट की बैठक में प्रमुख सुनवाइयों की लाइव स्ट्रीमिंग करने को लेकर सर्वसम्मत निर्णय लिया गया था. 

इसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में तय किया कि सभी संविधान पीठों की सुनवाई यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग पहली बार 27 सितंबर 2022 को हुई थी, जब तत्कालीन सीजेआई एनवी रमना ने अपने रिटायरमेंट वाले दिन 5 मामलों में फैसला सुनाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement