बिहार में बुलडोजर कार्रवाई पर पटना हाई कोर्ट नाराज, पूछा- क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा? तमाशा बना दिया है

महिला के घर को कथित रूप से बुलडोजर से ढहाने के लिए पटना हाईकोर्ट ने बिहार पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा? ऐसा कौन शक्तिशाली आदमी है, जो बुलडोजर लेकर मकान तोड़ दिया. तमाशा बना दिया है. किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे. इस दौरान कोर्ट ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर भू-माफिया के साथ साठगांठ का भी आरोप लगाया.

Advertisement
बिहार में बुलडोजर कार्रवाई पर पटना हाई कोर्ट नाराज. बिहार में बुलडोजर कार्रवाई पर पटना हाई कोर्ट नाराज.

रोहित कुमार सिंह / राजेश कुमार

  • पटना,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

पटना के अगमकुआं इलाके में एक याचिकाकर्ता सहयोग देवी के घर को गिराने के लिए बुलडोजर के 'अवैध' इस्तेमाल पर पटना हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. 15 अक्टूबर को याचिकाकर्ता के घर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया था.

न्यायमूर्ति संदीप कुमार ने याचिकाकर्ता के घर को कथित रूप से तोड़े जाने के मामले में पटना एसपी (पूर्व), अंचल अधिकारी और अगमकुआं पुलिस थाने के एसएचओ से 8 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया है.

Advertisement

इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस संदीप कुमार ने कहा कि क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा? ऐसा कौन पावरफुल आदमी है कि बुलडोजर लेकर घर तोड़ दिया इसका? तमाशा बना दिया है, किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे?

यहां देखें Video

याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति कुमार ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कड़ी टिप्पणी की और कहा कि अगम कुआं पुलिस स्टेशन के अधिकारी इलाके में सक्रिय भू-माफियाओं के साथ मिले हुए हैं.

24 नवंबर को हुई अदालती कार्यवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें न्यायमूर्ति संदीप कुमार याचिकाकर्ता के घर को गिराने के लिए बुलडोजर के इस्तेमाल पर बेहद नाराज नजर आ रहे हैं, जो उनके मुताबिक कानून की उचित प्रक्रिया का उल्लंघन था.

'हलफनामे से लग रहा है कि अधिकारी भू-माफिया से मिले हुए हैं'

Advertisement

न्यायमूर्ति कुमार ने कहा कि अगमकुआं एसएचओ द्वारा दायर जवाबी हलफनामे से ऐसा लगता है कि सभी अधिकारी भू-माफिया के साथ मिले हुए हैं. उन्होंने कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना याचिकाकर्ता के घर को अवैध रूप से ध्वस्त कर दिया है.

जस्टिस संदीप कुमार.

याचिकाकर्ता का घर 15 अक्टूबर को पुलिस प्रशासन के आदेश पर बुलडोजर से ढहा दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस ने भू-माफिया के साथ मिलकर ऐसा किया और पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
महिला के घर को कथित रूप से बुलडोजर से ढहाने के लिए पटना हाई कोर्ट ने बिहार पुलिस को कड़ी फटकार लगाई.

'भूमि विवाद निपटाने का काम क्या पुलिस को ही दे दिया है'

जस्टिस संदीप कुमार की पीठ ने कहा कि भूमि विवाद चिह्नित करने और उसके निष्पादन का पावर पुलिस को ही दे दिया है? आपकी समस्या है तो थाने पर जाएं, पैसे दें और किसी का भी घर तुड़वा दें. सिविल कोर्ट को बंद कर दीजिए.’

पीड़ित पक्ष के वकील ने कोर्ट को बताया कि कुछ भू-माफिया भी मामले में शामिल हैं. इसका संज्ञान लेते हुए पीठ ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया और 8 दिसंबर को सुनवाई की अगली तारीख पर अपने वकीलों के माध्यम से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement