दादा ने की थी दुष्कर्म के बाद अपनी पोती की हत्या, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

Crime News: पोस्टमार्टम में मालूम हुआ कि बच्ची के सिर को पत्थर से इतनी बेरहमी से कुचला गया था कि उसके सिर की बीस हड्डियां टूट गई थीं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम घोषित कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया. तभी से लगातार इस मामले की सुनवाई चल रही थी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हेमंत शर्मा

  • ग्वालियर ,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

Crime News: रिश्ते के दादा ने 10 साल की मासूम बच्ची को आइसक्रीम दिलाने के बहाने पहले अगवा किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से कुचल कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. डेढ़ साल से यह मामला ग्वालियर के जिला कोर्ट में चल रहा था. मंगलवार को कोर्ट ने दोष सिद्ध होने पर आरोपी रिश्ते के दादा को फांसी की सजा सुनाकर पीड़ित परिवार को न्याय देने का काम किया है. 

Advertisement

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम 26 जून 2022 का है. हजीरा इलाके के शिवनगर कॉलोनी में रहने वाली एक 10 साल की बच्ची अपने भाई और मोहल्ले के कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी वहां बच्ची के रिश्ते का दादा कल्लू राठौर पहुंच गया. यहां कल्लू राठौर ने बच्ची को आइसक्रीम दिलाने का लालच दिया और उसे अपने साथ ले गया. इसके बाद कल्लू  ने रेलवे ट्रैक पर ओवर ब्रिज के पास जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से बच्ची के सिर को कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. 

इधर, बच्ची के घर वालों को जब बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी तो घर वालों ने हजीरा थाने पहुंचकर बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. 10 साल की बच्ची के अचानक घर के बाहर से लापता हो जाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. एक सीसीटीवी कैमरे में कल्लू राठौर 10 साल की मासूम बच्ची को ले जाता हुआ दिखाई दिया और जब पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्चिंग की तो रेलवे ट्रैक के पास बच्ची की नग्न हालत में लाश पड़ी मिली. बच्ची का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 

Advertisement

पोस्टमार्टम में मालूम हुआ कि बच्ची के सिर को पत्थर से इतनी बेरहमी से कुचला गया था कि उसके सिर की बीस हड्डियां टूट गई थीं. पुलिस ने आरोपी  के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम घोषित कर दिया. 

कल्लू राठौर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 10 टीम सक्रिय हो गई और आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई. पुलिस ने कल्लू राठौर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया. तभी से लगातार इस मामले की सुनवाई चल रही थी. 

एडीपीओ आशीष राठौर ने बताया कि कल्लू राठौर पर साक्ष्य के आधार पर दोष सिद्ध पाए जाने पर जिला न्यायालय की विशेष अदालत ने कल्लू राठौर को फांसी की सजा सुनाई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement