'हम में नहीं, न्याय में देखें भगवान', जब सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वकील से कही ये बात

न्यायमूर्ति एम. एम. सुंद्रेश और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ उत्तर प्रदेश के एक मंदिर से जुड़े विवाद की सुनवाई कर रही थी. इस दौरान एक वकील ने अदालत से खुद को मामले से अलग करने की अनुमति मांगी. इस दौरान वकील ने कहा कि वह जजों में भगवान को देखते हैं.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने वकील की बात पर जवाब दिया सुप्रीम कोर्ट ने वकील की बात पर जवाब दिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा, "हम में भगवान न देखें, न्याय में भगवान को देखें." यह टिप्पणी उस समय की गई जब एक वकील ने कहा कि वह न्यायाधीशों में भगवान को देखते हैं.

दरअसल, न्यायमूर्ति एम. एम. सुंद्रेश और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ उत्तर प्रदेश के एक मंदिर से जुड़े विवाद की सुनवाई कर रही थी. इस दौरान एक वकील ने अदालत से खुद को मामले से अलग करने की अनुमति मांगी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वकील ने बताया कि उनका मुवक्किल उनकी बात नहीं सुन रहा है और उल्टा उन्हें एक नोटिस भेजकर यह आरोप लगाया है कि वकील के जरिए न्यायाधीशों को प्रभावित किया जा रहा है. उन्होंने इस आरोप को ‘अत्यंत अवमाननापूर्ण’ करार देते हुए कहा, "जब हमें लगता है कि कहीं कोई बेईमानी हो रही है तो हम खुद को मामलों से अलग कर लेते हैं. हम अपने न्यायाधीशों में भगवान को देखते हैं."

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए न्यायमूर्ति सुंद्रेश ने कहा, "हममें भगवान न देखें. न्याय में भगवान को देखें."

अंततः पीठ ने वकील की याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें मामले से अलग कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement