Advertisement

3 अगस्तः ज्ञानवापी में ASI सर्वे को मिली इलाहाबाद हाई कोर्ट की हरी झंडी, लेकिन खुदाई के लिए लेनी होगी अनुमति

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अगस्त 2023, 1:37 PM IST

अदालती खबरों के लिहाज से आज (3 अगस्त) का दिन काफी अहम है. लंबे समय से कोर्ट में चल रहे ज्ञानवापी मुद्दे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए ASI सर्वे को हरी झंडी दे दी है. अदालत ने मुस्लिम पक्ष की तरफ से सर्वे रोकने के लिए लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है. फिलहाल एक और मामले में जरूरी सुनवाई होने वाली है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई होनी है. जानिए आज की अहम अदालती सुनवाई और फैसलों की लेटेस्ट अपडेट-

ज्ञानवापी पर कुछ देर में आएगा फैसला

आज (3 अगस्त) को ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने ASI सर्वे को हरी झंडी देते हुए मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. मुस्लिम पक्ष ने सर्वे रोकने के लिए याचिका दाखिल की थी. अदालत के इस फैसले को हिंदू पक्ष के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. अदालत ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा है कि न्याय के लिए यह सर्वे जरूरी है. कुछ शर्तों के साथ इसे लागू करने की जरूरत है.

बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने एएसआई से सुनवाई खत्म होने तक मस्जिद का सर्वेक्षण शुरू न करने को कहा था. इस बीच दिल्ली की एक अदालत बृज भूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में आज सुनवाई करने वाली है. इसके अलावा आज दिल्ली हाईकोर्ट में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में भी सुनवाई होनी है. आज देशभर की अदालतों में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनवाई हो रही है या फैसले आ रहे हैं, यहां हम आपको उनकी ताजा जानकारी दे रहे हैं...

12:48 PM (2 वर्ष पहले)

बिहार जातिगत जनगणना: हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Posted by :- Kishor

बिहार सरकार में जाति आधारित गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण का मामला अप सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है.पटना हाई कोर्ट के सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट से पटना हाई कोर्ट के सर्वे जारी करने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता अखिलेश कुमार की तरफ से यह याचिका दायर की गई है.

11:56 AM (2 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे नवाब मलिक

Posted by :- Kishor

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीमारी के आधार पर जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल की है. बाम्बे हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत देने से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए नवाब मलिक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस याचिका पर अगले हफ्ते शुक्रवार को सुनवाई होगी.

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की भी सुनवाई

Posted by :- Kishor

डीटीसी बसों की खरीद पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के खिलाफ भाजपा विधायक विजेंदर गुप्ता द्वारा किए गए "अपमानजनक" ट्वीट को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. यह याचिका कैलाश गहलोत ने दायर की थी.

10:36 AM (2 वर्ष पहले)

विष्णु शंकर जैन ने कही ये बात

Posted by :- Kishor

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, 'आज से जिला कोर्ट का आदेश प्रभावी है. हाईकोर्ट ने ये कहा कि एएसआई का सर्वे किसी भी एंगल से होगा. हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की दलीलें भी सुनी और उन्हें खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने जिला अदालत के फैसले को लागू करने को कहा.'

Advertisement
10:32 AM (2 वर्ष पहले)

ज्ञानवापी पर बड़ा फैसला, ASI सर्वे को हरी झंडी

Posted by :- akshay shrivastava

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. अदालत ने ASI सर्वे को हरी झंडी दे दी है. कोर्ट से मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज हो गई है. मुस्लिम पक्ष ने सर्वे रोकने के लिए याचिका दाखिल की थी. अदालत ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा है कि न्याय के लिए यह सर्वे जरूरी है. कुछ शर्तों के साथ इसे लागू करने की जरूरत है

9:59 AM (2 वर्ष पहले)

हाईकोर्ट के आदेश से पहले जिला न्यायालय में एक और याचिका

Posted by :- Kishor

प्रयागराज हाईकोर्ट के आदेश से पहले हिंदू पक्ष ने वाराणसी जिला न्यायालय  में एक और याचिका डाली है. वादिनी राखी सिंह ने जिला कोर्ट में यह याचिका दायर की है और मुस्लिम पक्ष पर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, याचिका में ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की अपील भी की है. कोर्ट इस पर 4 अगस्त यानि शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
 

9:56 AM (2 वर्ष पहले)

फैसले पर टिकी है सबकी नजर

Posted by :- Kishor

हाईकोर्ट के इस फैसले का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. जुलाई के अंतिम सप्ताह में कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से लगातार दो दिन बहस चली थी. दोनों तरफ से दलील पेश की गईं. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 27 जुलाई को अपने फैसलों को रिजर्व कर लिया था.
 

9:50 AM (2 वर्ष पहले)

कुछ देर में आएगा ज्ञानवापी पर फैसला

Posted by :- Kishor

ज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट अब से कुछ देर बाद यानि सुबह 10 बजे अपना फैसला सुनाएगा.  बुधवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से सुनवाई खत्म होने तक मस्जिद का सर्वेक्षण शुरू न करने को कहा था.