Viral Jokes in Hindi: ये मजेदार चुटकुले कर देंगे आपका मूड फ्रेश. एक बार पढ़ें, पेट पकड़कर हंसने पर हो जाएंगे मजबूर.
1) पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो,आलू ले लो...
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है,
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.
2) मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है...?
पप्पू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं...!!!
3) बेटा - पापा आपको मेरे स्कूल में बुलाया गया है.
पिता - क्या हुआ?
बेटा - गणित के मास्टर ने पूछा 5x8 कितने ? मैंने बोला- 40
पिता - तो?
बेटा - तब उसने पूछा 8x5 कितने?
पिता - तो पागल इसमें अंतर क्या है?
बेटा - बिलकुल, मैंने भी ऐसे ही कहा...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए क्लिक करें Jokes In Hindi.
4) एक फ्रस्टेटेड आदमी चिल्लाकर बोला: हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है. उठा ले मुझे...
तभी भगवान ने यमदूत को भेजा...
यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया.
आदमी: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे.
5) लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं, उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना...
लड़की वालों के आते ही…
बेटा - पापा जरा चाबी देना, वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं!!!
पापा बेहोश...
aajtak.in