Viral Jokes in Hindi: दुनियाभर की टेंशंस से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का खुशनुमा माहौल बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.
1) बब्लू को पासपोर्ट फॉर्म भरने को दिया गया.
पहला प्रश्न: अपना नाम लिखें.
बब्लू: बब्लू सिंह...
दूसरा प्रश्न: PAN की डिटेल्स बताएं.
बब्लू: बनारसी पान हल्का चूना, डबल कत्था ,नवरत्न किमामा, कच्ची सुपारी.
2) चिंटू: आज मैं बाल बाल बचा.
मिंटू: क्या हो गया था ?
चिंटू: आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई , शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पेशेंट: डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर: ये दवा नहीं है, मैं तो बस पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं...
4) मरीज: ये दवाई कैसे लेनी है ?
डॉक्टर (गुस्से मैं): पैसे देकर और कैसे
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in