Funny Jokes: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> गुरु- कितनी बुरी बात है कि तुम मार खाकर भी मुस्कुरा रहे हो...
शिष्य- गुरु जी आप ही ने तो कहा था कि मुसीबत का समय हंसकर टालना चाहिए.
> किराएदार- आपका मकान है या कबाड़खाना, हर समय चूहे इधर-उधर दौड़ते रहते हैं.
मकान मालिक- तो क्या आप इतने कम किराए में घुड़दौड़ देखना चाहते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहांं क्लिक करें
> टीचर- इतने दिन कहां थे?
स्टूडेंट- बर्ड फ्लू हो गया था.
टीचर- पर यह तो बर्ड को होता है... इंसानों में नहीं
स्टूडेंट- इंसान समझा ही कहां है आपने, रोज तो मुर्गा बना देते हो.
सुनकर टीचर ने पकड़ लिया सिर!
> बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा-
ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in