Joke: नहाने से क्यों पीछे हटते हैं लोग? गटरू ने बताई शब्द में छिपी असल वजह, चुटकुला पढ़ हंसेंगे आप!

Funny Jokes: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी एक लंबी सी मुस्कान.

Advertisement
Latest Jokes Latest Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

Majedar Chutkule: हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

> गटरू अपने दोस्त से- ये नहाना भी अपनी समझ से बाहर है.
जिस शब्द में ही आगे 'न' है और पीछे 'ना' है.
तो बीच में दुनिया 'हां' कराने पर क्यों तुली है.?

Advertisement

> पत्नी - सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति - पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू.

> अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली - कहां जा रहे हो?
टीटू- चिड़िया को दाना देने.
भाभी - तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> गर्लफ्रेंड - जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है.
ब्वॉयफ्रेंड ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा - अब सही हुआ?
गर्लफ्रेंड - हां, अब बिल्कुल सही हो गया.
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर मन ही मन में भुनभुनाते हुए -
लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर.

> मोलू - परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा.
टोलू - क्यों?
मोलू - रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement