Majedar Chutkule: हंसने-हंसाने से मूड फ्रेश होता है. कई बार दिन की शुरुआत ऐसी होती है कि पूरा दिन मन उदास रहता है. ऐसे में आपकी मुस्कुराहट बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं, कुछ मजेदार चुटकुले.
> डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर- अरे, तो खाने से इनकार कर देते.
मरीज- डॉक्टर साहब, वही तो किया था..
> घरवालों को लगता है, कहीं हमारा लड़का लव मैरिज ना कर ले,
पर उन्हें क्या पता, यहां तो लड़कियां भाव ही नहीं देती, लव मैरेज तो दूर की बात.
> गोलू- कुतुब मीनार कहां है?
मोलू- पता नहीं.
गोलू. कभी घर से निकला भी करो.
मोलू- राम लाल कौन है?
गोलू- पता नहीं.
मोलू- कभी घर पर भी रहा करो.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> अर्ज किया है..
जब देखा उन्होंने तिरछी नजर से, कसम खुदा की, मदहोश हो गए हम.
पर जब पता चला नजर पर्मानेंट तिरछी है, वहीं खड़े-खड़े बेहोश हो गए हम.
> अर्ज किया है..
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को.
न्यूक्लियर पावर का जमाना है, बम से उड़ा दो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
aajtak.in