> एक कंजूस का बेटा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया,
जब घर वापस आया,
कंजूस के पापा- कितने रुपये खर्च किए ,
बेटा- 500.
कंजूस के पापा- 500 क्यों ?
बेटा- हां वो इतने ही लेकर आई थी.
> चकलू घर से भाग गया, दौड़ता रहा घंटों दौड़ता रहा.
कुछ घंटे दौड़ने के बाद जब थककर बैठा
तो पता चला कि केवल फ़िल्मी हीरो ही दौड़ते हुए बड़े होते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक लड़की के पढ़ते-पढ़ते सिर में दर्द हो गया
लड़की दुकान पर गई
लड़की- भैया एक सिर दर्द की गोली देना
दुकानदार- ये लो मैडम 5 रुपये की है.
लड़की भइया इसमें कोई और कलर वाली दिखाना.
दुकानदार बेहोश.
> पत्नी ने सुबह-सुबह पति को उठाया
पत्नी- सुनो जी, मैंने सपना देखा कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हैं.
पति- तो फिर से एक बार सो जाओ और सपने में ही हार पहन भी लो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
aajtak.in