Funny Jokes: लड़के ने पूछा- तुम्हारा नाम दिल पर लिखूं या हाथ पर? लड़की का मुंहतोड़ जवाब सुनकर हुई बोलती बंद

Hindi Jokes 2022: हंसना-मुस्कुराना और खिलखिलाना हमारे शरीर के लिए कई तरीके से फायदेमंद है. हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है, साथ ही माइंड भी फ्रेश रहता है. चुटकुले हंसने और हंसाने में अहम भूमिका निभाते हैं.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

> मोहन समोसे को खोलकर
अंदर का मसाला ही खा रहा था.
मोनू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा...?
मोहन- अरे मैं बीमार हूं ना.

> दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा.
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.

> कुल्लू की मां की तबीयत खराब हुई,
वह उन्हें लेकर अस्पताल गया...
डॉक्टर ने कहा - दो टेस्ट होंगे!
कुल्लू वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा- हे भगवान अब क्या होगा.
मेरी मां तो अनपढ़ है.

Advertisement

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> लड़की - मुझे अमीर लड़के बहुत पसंद हैं।
लड़का - अच्छा...
लड़की - हां...
लड़का - अच्छा तो फिर बाद में बात करता हूं,
थोड़ा हेलीकॉप्टर अंदर कर दूं, बाहर गली में खड़ा है.

> लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो प्रॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो
सीधी बात, नो बकवास.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement