Funny Jokes in Hindi: मानसिक तनाव एवं उलझनों से दूर रहने के लिए खुश रहना जरूरी है. खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये ठहाकेदार चुटकुले.
1) एक लड़का अपनी शादी के लिए लड़की देखने गया...
परिवार वाले दोनों को साथ बैठाकर बाहर चले गए.
लड़की: भईया, आपकी कितनी बहनें हैं ?
लड़का: थोड़ी देर पहले 3 थीं अब 4 हो गई हैं...
2) मम्मी: अपनी कामवाली की बेटी IAS बन गई है और ड्राइवर का बेटा इंजीनियर... तू क्यों नहीं पढ़ता ?
बेटा: मम्मी आप भी कामवाली बन जाओ और पापा को ड्राइवर बना दो, मैं भी IAS बन जाऊंगा...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सुरेश: बताओ...जीन्स और पाजामे का अंतर कब पता चलता है?
रमेश: जब जीन्स मैं चींटी घुस जाए...
4) रक्षाबंधन पर टीचर ने पूछा...
टीचर: भाई-बहन के संबंध का कोई अच्छा उदाहरण दो.
सोनल: धरती और चांद.
टीचर: वो कैसे ?
सोनल: धरती को मां और चांद को मामा जो कहते है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-
aajtak.in