जब बॉयफ्रेंड ने कहा- खाते वक्त बात नहीं करते, फिर गर्लफ्रेंड की बात सुनते ही बोलती हुई बंद!

Jokes in Hindi: लाइफ में सुख और दुख का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन अगर हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी है तो जोक्स और चुटकुले काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं. यदि आप हंसने-मुस्कुराने की आदत डाल लें तो मानसिक बीमारियों से भी छुटकारा मिल सकता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

Advertisement
Viral jokes Viral jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

> राजू अपनी प्रेमिका पिंकी से- जान, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं,  I Love You.
पिंकी- अच्छा, तो क्या मैं आपको नहीं करती? आपके लिए तो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं.
राजू- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो? 
पिंकी- आप ही तो मेरी दुनिया हो.

 

> शर्मा जी बैंक में खाता खुलवाने गए, उनका पूरा नाम था राज शर्मा.
बैंक क्लर्क ने लिखा दिया- राजशर्मा.
गलत नाम देख शर्मा जी ने क्लर्क से कहा- सर, राज और शर्मा के बीच स्थान है.
क्लर्क ने नाम बदलकर लिख दिया- राजस्थानशर्मा.

Advertisement

 

Hindi Jokes: टिल्लू ने डॉक्टर को बताया ऐसा ब्लड ग्रुप, जानकर खूब हंसेंगे आप


> बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉयी - सर, लेकर देखनी है... कैसी लगती है?

 

> चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी- मुझे घर जाने दो
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे.
आदमी- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.

 

'बीड़ी के बंडल में छिपा है एकता का उदाहरण', छात्र का ऐसा जवाब सुन हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे आप

> बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...
गर्लफ्रेंड- बात सुनो जरा...
बॉयफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
गर्लफ्रेंड- ठीक है. 
बॉयफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो.
गर्लफ्रेंड- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था और बनो स्मार्ट.
बॉयफ्रेंड की बोलती हो गई बंद!

Advertisement

 

> टल्लू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया,
मोनू - क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
टल्लू - फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई।
मोनू  - किसने मारा?
टल्लू- सूरज की मम्मी ने.

Jokes: चोलू ने लड़की वालों के सामने इतनी लंबी-लंबी फेंकी, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

> वकील जज से बहस कर रहा था.
वकील- माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के अनुसार मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाए.
जज- किताब पेश की जाए.
किताब जज के सामने पेश की गई.
जज ने पेज नंबर 15 खोला, उसमें 2000 के पांच नोट थे.
जज ने मुस्कुरा कर कहा- इस तरह के 2 सबूत और पेश किए जाए.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement