मारा गया गैंगस्टर का सबसे बड़ा गुर्गा. विकास दुबे का दाएं हाथ का काम तमाम. साए की तरह साथ रहने वाले का काम तमाम. पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में जब हमीरपुर पहुंची तो वहां उसका सामना विकास दुबे के दाएं हाथ अमर दुबे से हुआ. वही अमर दुबे जो 2 जुलाई की रात पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपी है. यूपी पुलिस की हिट लिस्ट से उसका नाम हटाया जा चुका है क्योंकि पुलिस एनकाउंटर में वह ढेर हो चुका है. बताया जा रहा है कि अमर दुबे रिश्ते में विकास का चचेरा भाई था. वह विकास दुबे का पर्सनल बॉडीगार्ड था. अमर दुबे हमीरपुर में अपने नजदीकी रिश्तेदार नरोत्तम दीक्षित के घर ठहरा था लेकिन उसे तड़के ही रिश्तेदार ने निकल जाने को कह दिया. नरोत्तम दीक्षित ने आरोपी से किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि भइया हमारे प्राण बख्शो, हम आपको शरण नहीं दे पाएंगे. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Kanpur gangster Vikas Dubey s close aide Amar Dubey was killed in an encounter in the Hamirpur on Wednesday morning. Uttar Pradesh s Special Task Force IG Amitabh Yash said the encounter took place at Moudaha in Hamirpur. A history-sheeter, Amar Dubey was a wanted criminal carrying a reward of Rs 25,000. Amar Dubey was one of the accused in the recent ambush in Kanpur killing eight police personnel. When Amar Dubey reached at the adress of his closed relatives who lives in Hamirpur, relatives refused to give him shelter. Watch full report.