1940 में रामगढ़ अधिवेशन में भाग लेने के लिए रांची से महात्मा गांधी ने जिस कार में सवारी की थी उसकी आज भी देखभाल की जा रही है. भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रामगढ़ अधिवेशन में ही पड़ी थी. देखिए इस विंटेज कार के मालिक से आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की खास बातचीत.