कानपुर गोलीकांड में आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे की पत्नी को लेकर अब नया खुलासा हुआ है. उसकी पत्नी ऋचा दुबे ने समाजवादी पार्टी की आजीवन सदस्यता ली थी. ऋचा दुबे ने साल 2015 में 20 हजार रुपये आजीवन सदस्यता शुल्क दिया था. इसी साल उसने सपा के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था. ऋचा दुबे ने अधिकृत प्रत्याशी के लिए फॉर्म भरा था. आज तक के खास शो दंगल में जब रोहित सरदाना ने सपा प्रवक्ता राजीव राय से सवाल किया कि तो उन्होंने कहा कि एसटीएफ के साथ पूछताछ में भी उसने नाम नहीं लिया. सारे लोग पर्ची लेकर घूम रहे हैं. देखिए उन्होंने विकास दुबे के सपा कनेक्शन पर क्या कहा?
Kanpur encounter main accused Vikas Dubey is still not arrested. New facts are coming related to Vikas Dubey s wife Richa Dubey. Richa Dubey was a permanent member of Samajwadi party. She has taken lifetime membership of Samajwadi Party. In aajtak special show Dangal Rohit Sardana asked question about her membership SP Spokesperson Rajeev Rai denied the fact. Watch what he replied.