आज देशभर में रामनवमी की रौनक है और हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव की धूम मची है. बाबा रामदेव ने आज 91 वें युवाओं को संन्यास की दीक्षा दी. संन्यास की इस तरह की दीक्षा का ये अपनी तरह का पहला आयोजन है. इन्हीं संन्यासियों में से कोई एक बाद में रामदेव का उत्तराधिकारी बनेगा.