हरिद्वार से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां गंगा में एक वैगन आर कार बहती दिख रही है. उफनती नदी के बीच ये कार लगातार बहती चली जा रही है. बहती कार की खबर पुलिस को भी दी गई और गोताखोरों को मदद के लिए बुलाया गया. कुछ देर बाद कार खुद ब खुद किनारे पर आ लगी और तब पुलिस ने रस्सियों की मदद से उसे बाहर निकलवाया. बताया जा रहा है कि ये कार नदी के किनारे खड़ी थी. अचानक आए उफान के बाद ये नदी में समा गई.