ट्रिपल तलाक़ से मुस्लिम आदमी अपनी बीवी को तीन बार तलाक़ बोल के अपने शादी को किसी भी समय तोड़ सकता है. भारत से पहले दुनिया के 22 ऐसे देश हैं जहां तीन तलाक पूरी तरह बैन है. दुनिया का पहला देश मिस्र है जहां तीन तलाक को पहली बार बैन किया गया था. हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमसे कुछ मायनों में आगे है क्योंकि 1956 में ही वहां तीन तलाक को बैन कर दिया गया था. साल 1929 में सूडान ने अपने देश में तीन तलाक को बैन किया. साइप्रस, जॉर्डन, अल्जीरिया, इरान, ब्रुनेई, मोरक्को, कतर और यूएई में भी तीन तलाक पर बैन है.