तेलंगाना एक ऐसा राज्य है जहां गोदावरी जैसी समृद्ध नदी होने के बावजूद भीषण जल संकट है. न तो सिंचाई के लिए पानी है और न ही पेयजल ही पर्याप्त है. फैक्ट्रियों में पानी की सप्लाई भी आधी-अधूरी है. आंध्र प्रदेश से अलग होकर अलग राज्य की एक मांग के पीछे तेलंगाना के लोगों की ये समस्या भी एक प्रमुख कारण थी. आए दिन इस राज्य से आने वाली किसानों की खुदकुशी की खबरों के मूल में भी पानी का यही संकट है.