सूरत से 6 कपल छुट्टी मनाने माउंट आबू आए थे. रात को गरबा की मस्ती में जमकर थिरक रहे थे. पूरे डांस को यादगार बनाने के लिए कैमरे में तस्वीरें कैद हो रही थी, लेकिन डांस के दौरान जगदीश को हल्की से परेशानी हुई. वो ग्रुप से डांस करते हुए किनारे खड़ा हो गया. बाकी साथी डांस में मशगूल थे.जगदीश थोड़ा आगे बढ़ा और फिर अचानक गिर पड़ा. तभी डांस कर रही एक महिला का पैर जगदीश पर पड़ा और वो लड़खड़ाई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. मस्ती मातम में तब्दील हो गई.
In a shocking incident, a man died due to heart attack while performing Garba dance in Mount Abu, Rajasthan. The deceased was identified as Jagdish. The incident took place when a group of couple were enjoying. The whole incident were recorded in mobile camera.