सृजन घोटाला सूरमा की तरह बढ़ता जा रहा है. पहले भागलपुर में 600 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का खुलासा हुआ ...और अब सहरसा में 162 करोड़ का नया गोलमाल सामने आया. इस घोटाले की आंच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तक भी पहुंची है...जिसे लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है.