मुंबई मंथन आजतक के नौवें अहम सत्र 'कहां गया सेन्स ऑफ ह्यूमर' में शेखर सुमन और राजू श्रीवास्तव ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन निधि अस्थाना ने किया. शेखर सुमन ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि पहले ह्यूमर मेरा पेइंग गेस्ट था, अब पता नहीं कहां गया. इस पर राजू श्रीवास्तव ने कहा कि हां- मेरा भी पड़ोसी था. अब लापता हो गया है.
Shekhar Suman and Raju Shrivastava were on stage mumbai manthan sessiom sense of humour.