प्रद्युम्न हत्याकांड में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर कार्रवाई करते हुए स्कूल मैनेजमेंट और मालिक के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. इस मामले में 3 महिला टीचर्स से पूछताछ होगी. हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने अपने बयान में कहा कि अगर परिजन जांच से संतुष्ट नहीं तो सीबीआई जांच होगी. हरियाणा के शिक्षा मंत्री का स्कूल की मान्यता खत्म करने से इनकार करते हुए कहा कि 1200 बच्चों का भविष्य जुड़ा है.