बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन समाप्त होने के बाद अमित शाह की यह पहली रैली है. इस रैली से अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'गुलाम नबी आजाद के बयान का समर्थन लश्कर करता है. राहुल इसका जवाब दें.' बता दें, पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर अमित शाह जम्मू पहुंचे हैं.