अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में रोबोट का डेवलपमेंट भी बदल चुका है. रोबोट ने ऐसे-ऐसे काम शुरू कर दिए हैं जिससे आने वाले दिनों में इंसानों की जिंदगी आसान होने वाली है. आज हम आपको एक ऐसे रोबोट के बारे में बताने जा रहे हैं जो 60 सेकंड में स्पोर्ट कार का रूप ले लेता है. जी हां, जापान में एक ऐसे ही रोबोट को विकसित किया गया है. यह रियल लाइफ ट्रांसफॉर्मर रोबोट है. इसकी ऊंचाई 3.7 मीटर है और कार में तब्दील होने के बाद इसमें दो लोग सवारी कर सकते हैं. इसे जे डेइट राइड का नाम दिया गया है. इसे बनाने वाली कंपनी ब्रेव रोबोटिक्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर केनजी शिडा ने अपने बचपन का शौक पूरा करने के लिए इस रोबोट को बनाया. वे हॉलीवुड फिल्म ट्रांसफॉर्मर से प्रभावित थे, इसलिए रोबोट की दुनिया में ऐसा कुछ करना चाहते थे. 2013 में इस प्रोजेक्ट पर काम हुआ था और 2020 में डेडलाइन से पहले ही इसे पूरा कर लिया गया है. रोबोट के फीचर के बारे में बात करें तो यह चार पहिए का है. 30/किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह चल सकता है. इसे रिमोट और ड्राइविंग सीट पर बैठकर दोनों अवस्था में कंट्रोल किया जा सकता है. इसे अभी फैक्ट्री के बाहर टेस्ट किया जाना बाकी है. अब इसे रोबोट इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रखा जाएगा.