मुंबई से चलकर राधे मां आई तो थी संभल के कल्कि महोत्सव में भाग लेने... लेकिन महोत्सव में पत्रकारों से आमना-सामना होते ही राधे मां ने ऐसा ड्रामा किया कि देखनेवाले बस देखते ही रह गए... राधे मां ने कभी पत्रकारों का ही इंग्लिश टेस्ट लेने की कोशिश की, तो कभी कहा कि सारे मीडियावाले मिल कर उसके पीछे पड़े हैं... और इसी प्रेस कांफ्रेंस में एक वक़्त ऐसा भी आया, जब राधे मां हत्थे से उखड़ गई और रोते-रोते बीच प्रेस कांफ्रेंस में ही भाग खड़ी हुई.