9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने नारा दिया अंग्रेज़ों भारत छोड़ो. पूरा देश अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ इस आंदोलन में एकजुट हो गया. आज उस आंदोलन को 75 साल हो रहे हैं. लेकिन 75 साल बाद भी देश के अंदर कई मुद्दे, कई समस्याएं ऐसी हैं जिनका खत्म होना ज़रूरी है. देश की जनता उन्हीं समस्याओं से कह रही है - भारत छोड़ो। आइये देखते हैं अपना खास कार्यक्रम - अगस्त क्रांति.